World Bee Day: इस होटल में रहती हैं 10 लाख मधुमक्खियां, इंसानों के लिए है बस 1 कमरा

| Updated: May 19, 2022, 04:04 PM IST

World Bee Day क्यों मनाया जाता है. इस मौके पर क्या होता है खास. पढ़िए मधुमक्खी वाले होटल की कहानी.

डीएनए हिंदी: World Bee Day इस धरती के सबसे मेहनती जीव यानी कि मधुमक्खी की अहमियत और इनके प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. मधुमक्खियां हमेशा से इंसानों, पेड़-पौधों और पर्यावरण की मदद करती आई हैं. दुनिया के एग्रीकल्चरल प्रोडक्शन का करीब 37 पर्सेंट पॉलिनेशन मधुमक्खियां, चिड़िया और चमगादड़ करते हैं. इसके अलावा मधुमक्खियां शहद का भी सोर्स हैं तो इन्हें लेकर जागरुकता न फैलाई जाए और इनके अस्तित्व का जश्न न मनाया जाए तो फिर क्या...

20 मई यानी कि वर्ल्ड बी डे के मौके पर हम आपको एक ऐसे रेंटल घर के बारे में बताने वाले हैं जिसे मधुमक्खियों का घर कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस घर में करीब दस लाख मधुमक्खियां रहती हैं. इस घर में जब आप एंट्री करते हैं तो आपका स्वागत मधुमक्खियों की भिनभिनाहट से  होता है. बाहर ही नहीं घर की छत पर भी मधुमक्खियों के छत्ते लटके होते हैं.

यह मधुमक्खी वाला घर इटली में है. यह खास जगह एक मधुमक्खी पालने के शौकीन ने बनाई है. मतलब समझिए कि अगर प्रकृति के करीब कुछ दिन गुजारने हैं तो आप यहां आ सकते हैं. इस होटल का नाम Wonder Bee & Bee है. इस होटल की दीवारों पर अंदर और बाहर जगह-जगह मधुमक्खी के छत्ते लटके हुए हैं. कमरे में जब आप लेटते हैं तो मधुमक्खियों की हल्की-हल्की आवाज सुनाई देती है.

 FACT: शरीर का ये हिस्सा इस्तेमाल करता है सबसे ज्यादा एनर्जी, हैरान कर देगा जवाब

यह घर इस होटल के मालिक Rocco Filomeno के खेत पर बना है. 13 लाख रुपये में बनकर तैयार हुआ यह घर सिंगल बेडरूम है. इसमें दो लोग आराम से रह सकते हैं. बेडरूम एक है लेकिन इसमें मधुमक्खियों के 9 छत्ते हैं और इनमें दस लाख मधुमक्खियां रहती हैं. मधुमक्खियों के छत्तों के बाहर जाली लगी हैं उन्हें भी इंसानों की आदत है इसिलए वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचातीं. इस घर में बिजली नहीं है. बल्ब सोलर लाइट से जलते हैं. फ्रिज भी नहीं है लेकिन ताजे पानी की सप्लाई है. यहां रहने के लिए एक रात का किराया 14 हजार रुपये है.

यह भी पढ़ें: इस देश में केवल 40 मिनट की होती है रात, जवाब जानते हैं आप ?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.