Japan के राष्ट्रगान से भी बड़ा है इस जगह का नाम, स्पेलिंग याद करने में छूटे कई लोगों के पसीने

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 09, 2022, 04:13 PM IST

यह जगह न्यूजीलैंड के उत्तरी आइलैंड में है और इसके नाम में कुल 85 अक्षर हैं.

डीएनए हिंदी: किसी भी जगह की पहचान उसके नाम से होती है लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जिसका नाम लेने में ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं तो? दरअसल, आज हम जिस जगह के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसका नाम इतना मुश्किल है कि कोई इसे बोल ही नहीं पाता है. जरा सोचिए ऐसी जगह पर रहने वाले लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा. इतना ही नहीं, अगर कोई उस जगह पर जाना भी चाहे तो वह वहां तक पहुंचने के लिए लोगों को उसता पता कैसे बताता होगा? 

यह जगह न्यूजीलैंड के उत्तरी आइलैंड में बनी है और इसके नाम में कुल 85 अक्षर हैं. आपको भी लग रहा होगा कि आखिर ये कैसा नाम है जिसे लेना इतना मुश्किल है तो आइए आपको बताते हैं. 

ये भी पढ़ें- Brain tumor की सर्जरी करते रहे डॉक्टर्स और मरीज गाता रहा गजल, लाइव ऑपरेशन का वीडियो वायरल

न्यूजीलैंड की इस जगह का नाम TAUMATAWHAKATANGIHANGAKOAUAUOTAMATEATURIPUKAKAPIKI-MAUNGAHORONUKUPOKAIWHENUAKITNATAHU है.

अब इसे पढ़कर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे बोलना कितना मुश्किल है.  खुद को विद्वान् समझने वाले लोग भी इस जगह का नाम लेने में फेल हो जाते हैं. इतना ही नहीं, अपने इस अजीबोगरीब नाम के चलते इस जगह को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है. 

ये भी पढ़ें- UP Board 10th, 12th Result 2022: 15 जून तक जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम! यहां पढ़ें ताजा अपडेट

कैसे पड़ा ऐसा नाम?
जानकारी के अनुसार, इस जगह का नाम एक वीर योद्धा के नाम पर रखा गया है. हालांकि जगह को लोकल भाषा में टॉमेटा या टॉमेटा हिल कहा जाता है लेकिन जब कभी इस गांव के लोग लीगल चीजों में इसका असली नाम लिखते हैं, तब उन्हें पूरा का पूरा नाम ही लिखना पड़ता है और फिर सामने वाला उसे पढ़कर एक दम हैरान रह जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.