इस ब्रांड की एक बोतल की कीमत में आप खरीद सकते हैं दो बेडरुम का फ्लैट!

उर्वशी नौटियाल | Updated:Nov 24, 2021, 07:20 PM IST

सबसे महंगी पानी की बोतल

इस ब्रांड की सस्ती से सस्ती बोतल भी करीब 285 डॉलर यानी कि 21,355 रुपए है.

डीएनए हिंदी: किसी फाइव स्टार होटल में जाकर आप पानी की बोतल के लिए कितने पैसे देंगे? 30, 50 या 100 रुपए लेकिन यकीन मानिए जब हम आपको सबसे महंगी पानी की बोतल के बारे में बताएंगे तो हमारी तरह आप भी हैरान रह जाएंगे. इस पानी की बोतल का नाम Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani है. इसकी कीमत 60 हजार डॉलर है. रुपए में बात करें तो भारत में इसे खरीदने के लिए आपको करीब 44,95,830 रुपए देने होंगे. साल 2010 में इस बोतल का नाम 'सबसे महंगी पानी की बोतल' के तौर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. 

सोने की बोतल में मिलता है पानी

अब कीमत देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आई फोन खरीदने के लिए कोई किडनी बेचने की प्लानिंग करता है तो किडनी बेचकर वह ये पानी की बोतल नहीं खरीद सकता. इसके इतने महंगे होने की एक वजह है इसकी पैकेजिंग. यह बोतल 24 कैरेट सॉलिड गोल्ड की बनी है. इसे मशहूर बोतल डिजाइनर फर्नांडो अल्तामिरानो ने डिजाइन किया है. इस बोतल में भरा जाने वाला पानी फ्रांस और फिजी से मंगवाया जाता है. ये दोनों जगह ग्लोब के अलग-अलग कोने पर है. इस दूरी की वजह से पानी को पहुंचाने का खर्च बढ़ जाता है. 

इस ब्रांड की सस्ती से सस्ती बोतल भी करीब 285 डॉलर यानी कि 21,355 रुपए है. इस कीमत में आपको खूबसूरत लेदर केस की पैकेजिंग में पानी मिलता है. तो पैकिंग भले ही गोल्ड न हो लेकिन पानी एकदम शुद्ध और असली मिलेगा.

सबसे महंगी पानी की बोतल पानी