यह है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता, Guinness world records में दर्ज हुआ नाम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 19, 2022, 01:22 PM IST

चिहुआहुआ ब्रीड के कुत्ते की औसत जिंदगी 12 से 18 साल तक होती है और इस कुत्ते की उम्र सबको हैरान कर रही है.

डीएनए हिंदी: एक कुत्ते ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. कुत्ते के नाम विश्व रिकॉर्ड उसकी उम्र को लेकर है ऐसा इसलिए क्योंकि यह दुनिया का सबसे उम्र दराज कुत्ता है. जीडब्ल्यूआर की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक यह कुत्ता फ्लोरिडी में रहता है और चिहुआहुआ ब्रीड (Chihuahua Bread) का है. इसका नाम टोबीकीथ (TobyKeith). इसकी उम्र 21 साल और 66 दिन है. इसके साथ यह कुत्ता दुनिया का सबसे ज्यादा उम्र दराज कुत्ता बन गया है. कुत्ते की मालकिन गिसेला शोर (Gisela Shore) ने बताया कि टोबीकीथ बेहद ही प्यारा डॉग है.

यह भी पढ़ें: RBI ने नहीं लगाया बैन फिर भी खोटे माने जा रहे हैं ये सिक्के

दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता

जीडब्ल्यूआर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे उम्रदराज जीवित कुत्ता टोबीकीथ- 21 साल 66 दिन की उम्र.' GWR के अनुसार, गिसेला शोर ने कुत्ते को एक पशु केंद्र से गोद लिया था. उस वक्त वह कुछ ही महीने का था. तब से टोबीकीथ उसके साथ है. उसने बताया कि वह पैगी एडम्स एनिमल रेस्क्यू में वॉलियंटरिंग कर रही थीं, जब उन्हें पता चला कि एक बुजुर्ग कपल अपना पालतू पिल्ला किसी को देने का प्लान कर रहे हैं तो उन्होंने संपर्क किया. वजह पूछने पर, उसे बताया गया कि वे अब कुत्ते की देखभाल नहीं कर सकते.

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Guinness World Records (@guinnessworldrecords)

 

इसके बाद, गिसेला शोर ने जाकर बुजुर्ग कपल से मुलाकात की. उन्होंने उसे छोटे चिहुआहुआ से मिलवाया गया. बता दें कि चिहुआहुआ ब्रीड के कुत्ते की औसत जिंदगी 12 से 18 साल तक होती है. जब टोबीकीथ 20 साल का हो गया तो गिसेला ने सोचा कि क्या वह जीवित रहने वाला सबसे ज्यादा उम्र का कुत्ता हो सकता है. GWR ने आधिकारिक तौर पर रिकॉर्ड की पुष्टि की. इस जानकारी पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए गिसेला ने बताया कि टोबीकीथ को नहलाया गया, नाखून काटे और कार की सवारी के लिए ले गए.

यह भी पढ़ें: नदी में कूदा रॉयल बंगाल टाइगर, देखकर लोगों को आई Life of Pi के रिचर्ड पार्कर की याद

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.


 

वायरल