डीएनए हिंदी: अगर आपके पास आखिर में 786 नंबर वाले नोट हैं तो आप भी मालामाल हो सकते हैं. यूनिक नंबर्स वाले नोटों की लाखों में बिक्री वाली ऐसी खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन क्या आप इन पुराने और रेयर बैंक नोट से मालामाल बनने के प्रॉसेस के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
बता दें कि अगर आपके पास 786 क्रमांक वाला 1, 5, 10, 20, 50, 100 या 2,000 का कोई नोट है तो आप घर बैठे लाखों रुपये बना सकते हैं. पुराने और दुर्लभ नोटों या सिक्कों को बेचकर आप कैसे भाग्यशाली बन सकते हैं, इसका प्रॉसेस समझने के लिए आपको कुछ आसान चीजों को फॉलो करना होगा.
ये भी पढ़ें- OMG! 11 लाख रुपये खर्च कर कुत्ता बना इंसान, अब पहचान नहीं पा रहे घरवाले
ऐसे बेचें 786 वाले नोट
स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले इंडियामार्ट, ई-बे या क्विकर जैसे क्लासिफाइड प्लेटफॉर्म पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर खुद को 'विक्रेता' के रूप में पंजीकृत करें.
स्टेप 3: लॉग इन करने पर आपको नोट के लिए एक सूची बनानी होगी. इस सूची में आपको अपने नोट की एक स्पष्ट तस्वीर अपलोड करनी होगी ताकि आपके विज्ञापन वास्तविक दिखें.
स्टेप 4: इसके बाद आपको एक कीमत सेट करनी होगी जिस पर आप नोट बेचना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 786 सीरियल नंबर वाले खास नोट 3 लाख रुपये तक में बिक रहे हैं.
स्टेप 5: एक बार जब आपकी लिस्टिंग लाइव हो जाएगी तो पुराने नोट और सिक्के एकत्र करने के शौकीन लोग आपसे संपर्क करना शुरू कर देंगे.
स्टेप 6: इसके बाद आप अपने सिक्के को मनचाहे मूल्य पर बेचने के लिए खरीदारों के साथ बातचीत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं Elon Musk, आखिर क्यों पड़ी इसकी जरूरत ?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.