सिगरेट के एक कश ने शख्स की आवाज कर दी गायब, अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर भी कन्फ्यूज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 04, 2023, 04:28 PM IST

Cigarette

Gujarat News: अस्पताल में डॉक्टरों की टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसकी आवाज जाने के पीछे असली वजह क्या थी.

डीएनए हिंदी: गुजरात के राजकोट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सिगरेट पीने से एक युवक की आवाज चली गई. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल में डॉक्टर भी इस मामले को देखकर कन्फ्यूज हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि युवक की आवाज जाने के पीछे असली वजह क्या है. बताया जा रहा है कि युवक को कुछ अज्ञात लोगों ने सिगरेट पिलाई थी. इस घटना से इलाके के लोग भी अचंभित हैं.

जानकारी के मुताबिक, मामला राजकोट के पदधारी गांव के गीतांग इलाके का है. मवेशी चरा रहे 26 साल के युवक किशना जेरामभाई चरण को कुछ अज्ञात लोगों ने सिगरेट पिलाई थी. सिगरेट पीते ही वह अंधा होकर सड़क पर गिर पड़ा और उसकी आवाज चली गई. जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- मिड डे मील के खाने में निकले कीड़े, प्रिसिंपल बोला - कीड़े में विटामिन होता है चुपचाप खा लो

डॉक्टर कर रहे हैं जांच
अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम पीड़ित का इलाज कर रही है. किशना जेरामभाई बिल्कुल भी नहीं देख पा रहा है. ना ही कुछ बोल रहा है. इस घटना के बाद युवक के गले में इंफेक्शन हो गया. जिसकी वजह से उसकी आवाज भी चली गई. युवक के टेस्ट किए जा रहे हैं और पता लगाया जा रहा है कि इस हादसे की पीछे असली वजह क्या थी. आशंका ये भी जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों ने सिगरेट में कुछ मिलाकर युवक पिलाई थी.

ये भी पढ़ें- Karan Johar की बर्थडे पार्टी में Hrithik Roshan-Saba Azad ने ऑफिशियल कर दिया रिश्ता, देखें रोमांटिक वीडियो

दुनिया में 1.5 अरब लोगों को बहरापन की समस्या
बता दें कि स्मोकिंग को लेकर हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चौंकाने वाले खुलासे किए थे. डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में करीब 1.5 अरब लोगों को सुनने से संबंधित किसी न किसी तरह की समस्याएं हैं. 2025 तक ये आंकड़ा 2.5 अरब तक पहुंच जाएगा. सबसे चिंता की बात यह है कि ज्यादातर युवा समय से पहले सुनने की अपनी क्षमता खो रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सिगरेट का सेवन करने की वजह से इस तरह की समस्याएं सबसे ज्यादा सामने आ रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

smoking gujarat news Trending