Zomato डिलीवरी एजेंट ने अपने बर्थडे पर ऑर्डर के साथ बांटी चॉकलेट, सेलिब्रेशन के अंदाज पर फिदा हो गए लोग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 01, 2023, 09:10 AM IST

Zomato Delivery Agent 

Zomato से ऑर्डर करने वाले ग्राहक के घर पर डिलीवर होने वाले खाने के साथ शख्स चॉकलेट बांट रहा था. डिलीवरी एजेंट की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

डीएनए हिंदी: हम जब कभी भी जोमाटो से खाना ऑर्डर करते हैं तो डिलीवरी एजेंट हमसे उम्मीद करते हैं कि हम उन्हें कुछ टिप देंगे. क्या आपने सोचा है कि है कोई डिलीवरी एजेंट उल्टा आपको ही कुछ गिफ्ट दें, एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है, जहां एक डिलीवरी एजेंट अपने कस्टमर्स को ऑर्डर किए गए खाने के साथ डिलीवरी के समय चॉकलेट गिफ्ट कर रहा था. इसकी वजह यह थी कि वह अपना जन्मदिन मना रहा था. डिलीवरी एजेंट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.  

दरअसल, मुंबई के इस जोमाटो डिलीवरी बॉय करण आप्टे ने अपना जन्मदिन हजारों अनजान लोगों के साथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने ऑनलाइन फूड डिलीवरी के साथ एक चॉकलेट भी बांटी. उनकी इसको लेकर काफी सराहना की जा रही है. इसके बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी जोमाटो ने उनके लिए खास एक केक भी घर भेजा.

यह भी पढ़ें- 2000 साल पहले भी पिज्जा खाते थे लोग, इस देश में मिले सबूत

दिन में स्टॉक मार्केट और फिर जोमाटो में करते हैं काम

करण मुंबई के बोरीवली में रहते हैं. करण आप्टे 21 जून को 30 साल के हो गए. 14 साल की उम्र में ही उनके पिता जयराज आप्टे का देहांत हो गया था. करण आप्टे हार्ड वर्किंग हैं और दिन में ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट का काम और रात में फूड डिलीवरी करते हैं. उन्होंनें बताया कि 2019 जुलाई में फूड डिलीवरी जोमाटो ज्वाइन किया था. करण ने 21 जून को भी अपने जन्मदिन के दिन भी अपनी ड्यूटी को चालू रखी थी.  साथ ही हर पैकेट की डिलीवरी के साथ एक चॉकलेट भी बांटी.

यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Sarkar को करा दी 'समोसा' ने देर, शुरू हुआ प्याज का विवाद, दुकानदार बोला 'मेरी तो बिक्री बढ़ गई'

Zomato ने भी भेजा केक

करण ने अपने जन्मदिन के दिन सभी चेहरे को मुस्कान दी और करण ने इससे पहले खुद के लिए एक नई टी-शर्ट खरीदी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज मेरा जन्मदिन है, मैंने एक नई शर्ट खरीदी और जोमैटो में डिलीवरी किए गए हर ऑर्डर के साथ चॉकलेट बांटी. इस पोस्ट पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिए हैं. वहीं जोमाटो ने उसके लिए एक केक भी भेजा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.