आए दिन सोशल मीडिया पर कई सारे तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब पाकिस्तान के कराची से एक ऐसी विडियो आई है जिसे देखने के बाद लोगों ने अपना सर पकड़ लिया है. आर्थिक स्थिति की तंगी से पस्त पाकिस्तान में खाने पीने की तो किल्लत तो है ही. वहीं अब तो लोग लूट पाट पर उतर आए हैं. पाकिस्तान मूल के एक व्यापारी अपनी विदेश में जमी जमाई बिजनेस को छोड़कर अपने देश में इन्वेस्ट करने की सोचकर कराची में ड्रीम बाजार नाम की एक मॉल खोला. करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद जब मॉल बनकर तैयार हो गया था, अब बारी मॉल के उद्घाटन की थी.
डिस्काउंट के नाम पर पागल हुए ग्राहक
दरअसल, कराची के गुलिस्तान-ए-जोहर इलाके में यह मॉल बनकर तैयार हुआ था. जाहिर सी बात है, ग्राहकों को लुभाने के लिए हर बिजनेस मैन कुछ न कुछ ऑफर देता है. ड्रीम बाजार के मालिक की तरफ से भी ढे़र सारें ऑफर दिए गए. डिस्काउंट सुनने के बाद कराची के लोग मॉल में ऐसे घुसे मानो जैसे उन्होंने कभी मॉल ही न देखा हो. देखते-देखते भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि महज आधे घंटे में वहाँ के लोगों ने पूरी मॉल लूट ली. मॉल मालिक की तरफ से सिर्फ 50 रुपए से कम कीमत पर सामान बेचने का ऐलान किया गया था. भीड़ की वजह से वहाँ भगदड़ मच गई, जिसके बाद लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी.
आधे घंटे में लूट लिए पूरे मॉल
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस मॉल की ओपनिंग करीब 3 बजे हुई और 3:30 बजे तक पूरी मॉल को लोगों ने लूट लिया. भगदड़ मचने के बाद मॉल के कर्मचारियों ने गेट बंद करने का प्रयास किया, जिसके बाद ग्राहकों ने लाठी-डंडे से दरवाजे और खिड़की तोड़ने शुरू कर दिए. जिसे जो भी सामान मिला, उसे चुरा लिया और अपने साथ लेकर चले गए. आपको बता दें कि हालत इतनी बदतर हो गई कि उसके आस-पास के इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई.
सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ लोगों ने पाकिस्तान के आवाम को एथिक्स का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने तो यहाँ तक कह दिया कि पाकिस्तान में इन्हीं हरकतों के कारण वहां कोई बिजनेस करना नहीं चाहता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.