डीएनए हिंदी: 'अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे' हिंदी की यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी लेकिन क्या कभी आपने किसी असली ऊंट को पहाड़ से नीचे उतरते हुए देखा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक ऊंट को पहाड़ से नीचे उतरते हुए देखा जा रहा है. वीडियो को देख जहां कुछ लोग ऊंट के लिए फिक्रमंद हो गए तो वहीं, कई लोग उसकी हिम्मत की दाद देते नजर आए.
वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे ऊंट पहाड़ से नीचे आने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीधा पहाड़ से नीचे आकर गिरता है. गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं आई और वह खड़ा होकर फिर चलने लगा. वायरल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे अबतक 232 हजार बार देखा जा चुका है साथ ही 7 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- आधी रात हुआ डिस्काउंट का अनाउंसमेंट, मॉल में लगी भीड़ देख 'कुंभ का मेला' भूल जाएंगे आप!
यहां देखें वीडियो-
वीडियो को देख यूजर्स अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी का कहना है कि ऊंट रेगिस्तान में ही अच्छे हैं तो एक अन्य यूजर ऊंट की हिम्मत की दाद देता नजर आया. यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'पहाड़ से गिरो, उठो और चलो..'
यह भी पढ़ें- Viral हो रही है ब्रिटेन में पीएम पद के दावेदार ऋषि सुनक की पत्नी की PHOTO, जानें क्या है इसका पूरा सच?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.