Aug 14, 2023, 05:11 PM IST

रिटायरमेंट प्लान करते समय कभी ना करें ये 10 गलतियां

Manish Kumar

1. रिटायरमेंट से पहले कभी भी EPF का पैसा ना निकालें.

2.PPF में निवेश करने में देरी ना करें जितना जल्दी हो सके पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करें. 

3. समय रहते पर्सनल हेल्थ और फैमिली इंशोयरेंस लें. कंपनी के इंशोयरेंस पर पूरी तरह से निर्भर ना रहें.

4. कभी भी जल्दी रिटायरमेंट ना लें इससे रिटायरमेंट पीरियड  बढ़ जाता है और एक बेहतर जीवन जीने के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं.

5. अधिक फंड मैनेजमेंट फीस वाले इन्वेस्टमेंट प्लान ना लें. हमेशा कम लागत वाले निवेश विकल्प, जैसे इंडेक्स फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), और म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान चुनें.

6. अपनी सालाना इनकम से 10-15 गुना ज्यादा कवरेज राशि वाला टर्म प्लान जरूर लें. इसे लेने में कभी देरी ना करें क्योंकि उम्र के साथ प्रीमियम का पैसा बढ़ जाता है.

7. जैसे ही आप कमाना शुरू करें तो उसी पल से अपने सपने और रिटायरमेंट को प्लान करना शुरू कर दें.

8. समय रहते घर ले लीजिए वरना रिटायरमेंट  के बाद आपका ज्यादातर पैसा किराए में ही चला जाएगा.

9. अपने सभी इनकम के सोर्स पर लगने वाले टैक्स को लेकर अपडेट रहें. बिना टैक्स जाने इन्वेस्टमेंट ना करें.

10. रिटायरमेंट पोर्टफोलियो के लिए एक संतुलित जोखिम-रिटर्न प्रोफ़ाइल प्राप्त करने के लिए एक सही एलोकेशन स्ट्रेटजी तैयार करें. एलोकेशन इन स्ट्रेटजी को कभी मजाक में ना लें.