Jul 29, 2023, 12:37 PM IST
सबसे ज्यादा शराब लातविया में पी जाती है. हर साल यहां औसतन एक इंसान 13.19 लीटर शराब पीता है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है मोल्दोवा. यहां प्रति व्यक्ति हर साल 12.85 लीटर शराब की खपत होती है.
जर्मनी में हर साल 12.79 लीटर प्रति व्यक्ति शराब की खपत होती है.
लिथुआनिया में हर साल एक व्यक्ति औसतन12.78 लीटर शराब पी जाता है.
आयरलैंड में 12.75 लीटर शराब प्रत्येक व्यक्ति पी जाता है.
स्पेन में सालाना हर व्यक्ति 12.67 लीटर शराब पी जाता है.
युगांडा में हर साल औसतन व्यक्ति 12.48 लीटर शराब पीता है.
बुल्गारिया में हर साल व्यक्ति हर साल औसतन 12.46 लीटर शराब हर व्यक्ति पी जाता है.
लक्जमबर्ग में हर साल एक व्यक्ति 12.45 लीटर शराब पी जाता हैं.
रोमानिया में सालाना प्रति व्यक्ति 12.34 लीटर शराब की खपत होती है.
भारत की बात करें तो यहां औसतन प्रत्येक व्यक्ति सालाना 5.61 लीटर शराब की खपत होती है.