Aug 6, 2023, 05:59 PM IST

सांप से बिच्छू तक जानवरों से बनने वाली दुनिया की 10 अजीबो-गरीब शराब

Manish Kumar

दुनिया में शराब पीने के कई शौकीन हैं पर कुछ ऐसे भी हैं जो पशु-पक्षियों और कीड़ों तक से बनी शराब पीना पसंद करते हैं. उन्हीं के चलते ऐसी अनौखी शराब बनाई जाती है.

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है स्नेक वाइन (Sanke Wine) वाइन को तैयार करने के तुरंत बाद इसमें जिंदा सांप को मारकर डाल दिया जाता है.

दूसरे नंबर पर है Baby Mouse Wine. इसे बनाने के लिए चावल से बनी वाइन में चूहों को 1 साल तक वाइन में डुबोकर रखा जाता है.

Scorpion Mezcal एक शराब जिसकी हर बोतल में असली बिच्छू होता है.

Centipede Vodka को रेंगने वाले कनखजूरा को वोदका के अंदर  डालकर छोड़ दिया जाता है.

Green Ant Gin ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली हरी चींटियों से ये जिन तैयार की जाती है.

थाईलैंड Reindeer Horn Whiskey को बनाने में रेनडियर के सींघों का इस्तेमाल किया जाता है.

Cervovice को English "Worm Spirit" भी कहते हैं. इस शराब की एक बोतल में 17 कीड़े होते हैं.

Seagull Wine को बनाने के लिए मरे हुए सीगल पक्षी को पानी की एक बोतल में भरकर धूप में फर्मेंट होने के लिए छोड़ दिया जाता है. उसके बाद उसे फिल्टर करके उसमें अल्कोहल की मात्रा मिलाकर बेचा जाता है.

इन सबके अलावा मकड़ी, कोकरेच आदि कई जीवों से शराब बनाई और पी जाती है.