Aug 13, 2023, 05:02 PM IST

पाकिस्तान आज भी चुका नहीं पाया भारत के 300 करोड़ रुपये, आजादी से पहले लिया था कर्जा

Manish Kumar

भारत और पाकिस्तान को आजाद हुए 76 साल हो चुके हैं पर आज भी पाकिस्तान भारत से लिए कर्जे को चुका नहीं पाया है.

सरकार के 2021 के आर्थिक सर्वे के मुताबिक भारत का पाकिस्तान पर आज भी 300 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है.

गौर करने वाली बात है कि भारत सरकार साल दर साल आजादी के बाद भी इस कर्ज को कैरी फॉरवर्ड करते हुए आ रही है.

भारत में कई बार सरकार बदली पर ध्यान देने वाली बात है कि किसी सरकार ने आज तक ना तो इस कर्ज पर ब्याज लगाया,ना ही इन्फ्लेशन या एक्सचेंज रेट के मुताबिक इसमें बढ़ोतरी की.

वर्ष 1950-51 के आम बजट में भारत सरकार की देनदारियों में पाकिस्तान पर इस बकाया का उल्लेख किया गया.

बंटवारे से पहले दिए गए इस कर्ज को ना तो किसी सरकार नहीं राइट ऑफ किया और ना ही इस NPA में घोषित किया है. 

.आपको बता दें कि बंटवारे के समय भारत पर करीब 2,865 करोड़ रुपये का कर्जा था.

भारत से बंटवारे के बाद इसमें से करीब 10% से थोड़ा सा ज्यादा यानी 300 करोड़ रुपये का कर्ज पाकिस्तान के हिस्से में आया.

रिपोर्ट की मानें तो यह पैसा पाकिस्तान को भारत को चुकाना था जो उसने आज तक नहीं किया है.