Dec 20, 2023, 11:38 AM IST

इन 8 स्टार्टअप्स से होती है विराट कोहली को कमाई

Kuldeep Panwar

विराट कोहली को भले ही आप दिग्गज क्रिकेटर के तौर पर जानते हों, लेकिन शायद आपको मालूम ना हो स्टेडियम से बाहर उनकी इमेज एक बड़े बिजनेसमैन और इन्वेस्टर की भी है.

विराट कोहली ने फूड बिजनेस से लेकर एंटरटेनमेंट तक, वे तमाम तरह के स्टार्टअप्स में फंडिंग, इंवेस्टमेंट और प्रमोटर के तौर पर जुड़े हुए हैं. ऐसी ही 8 कंपनियों के बारे में हम आपको बताते हैं.

RAGA Coffee- नई दिल्ली के इस कॉफी स्टार्टअप में विराट कोहली ने एक बड़ी रकम इंवेस्ट कर रखी है, लेकिन इस रकम का अब तक खुलासा नहीं किया गया है.

Blue Tribe- यह स्टार्टअप कंपनी प्लांट बेस्ड मीट प्रॉडक्ट्स बनाती है. इसमें विराट कोहली के साथ ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी बड़ा इंवेस्टमेंट किया है, जिसका खुलासा नहीं किया गया है.

Sport Convo- लंदन के इस सोशल मीडिया स्टार्टअप में भी विराट कोहली ने बड़ा इंवेस्टमेंट किया है, लेकिन अभी तक यह रकम सार्वजनिक नहीं की गई है.

Universal Sportbiz- इस फैशन स्टार्टअप में विराट कोहली का प्रतिनिधित्व करने वाली कंपनी Cornerstone Sports LLP ने हाल ही में 19.3 करोड़ रुपये की बड़ी रकम का इंवेस्टमेंट किया है.

Digit- विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस इंश्योरेंस स्टार्टअप कंपनी में करीब 2.5 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया है. दोनों के पास कंपनी के 0.25% शेयर होल्डिंग भी है.

Hyprice- इस वेलनैस स्टार्टअप कंपनी में भी विराट कोहली ने बड़ी रकम का इंवेस्टमेंट किया है, लेकिन इस रकम का सार्वजनिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है.

Nueva- नई दिल्ली में साउथ अमेरिकन थीम वाले इस डाइनिंग रेस्टोरेंट में भी विराट कोहली की हिस्सेदारी है. हालांकि इस पार्टनरशिप की डिटेल सार्वजनिक नहीं की गई हैं.