कई बार लोग घर का कोई सामान खरीदने, किसी मेडिकल इमरजेंसी या किसी दूसरी वजह से पर्सनल लोन लेते हैं.
पर्सनल लोन पर होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन जैसे दूसरे लोन्स की तुलना में सबसे अधिक ब्याज दर होती है.
ऐसे में हम आपको बता दें कि जब बहुत अधिक जरूरत हो और कोई दूसरा विकल्प ना बचे, तब ही पर्सनल लोन लेना चाहिए.
आज हम आपको ऐसे कुछ बैंकों के बारे में बताएंगे, जिनका ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में कम है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र- बैंक ऑफ महाराष्ट्र 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 10 फीसदी या इससे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसमें अवधि 84 महीने तक रहेगी.
पंजाब एंड सिंध बैंक- पंजाब एंड सिंध बैंक 3 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 10.15 फीसदी से 12.80 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसमें अवधि 60 महीने तक की है.
बैंक ऑफ इंडिया- बैंक ऑफ इंडिया से 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लेने पर आपको 10.25 फीसदी या उससे ज्यादा ब्याज चुकाना होगा. यह ब्याज दर भी 84 महीनों की अवधि के हिसाब से हैं.
इंडसइंड बैंक- इंडसइंड बैंक की तरफ से 30 हजार रुपये या 25 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 10.25 फीसदी से लेकर 32 फीसदी तक का ब्याज लिया जा रहा है. यह ब्याज 12 महीनों से 60 महीनों की अवधि के बीच लिया जा रहा है.
Disclaimer : जब भी आप लोन लेने की सोचें तो यह ध्यान रखें कि उसमें आपको ब्याज के अलावा भी कुछ चार्ज देने होते हैं. यह चार्ज प्रोसेसिंग फीस और इंश्योरेंस जैसे चार्ज हो सकते हैं. इसके साथ निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.