Aug 22, 2023, 02:59 PM IST

भारत में कौनसी कार है सबसे सेफ, सरकार का ये टेस्ट करेगा फैसला

Manish Kumar

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) को लॉन्च किया.

इस प्रोग्राम के जरिए सड़क सुरक्षा और गाड़ियों की रेटिंग पर फोकस बढ़ाया जाएगा.

भारत एनकैप (Bharat NCAP) के अंतर्गत देश में 3.5 टन से अधिक वजन वाले मोटर वाहनों के सुरक्षा मानक(Safety Standard) को बढ़ाया गया है.

Bharat NCAP के तहत क्रैश टेस्टिंग में तीन मुख्य प्रकार के परीक्षण शामिल हैं.

पहला 'ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट, दूसरा  'साइड इम्पैक्ट टेस्ट और तीसरा 'पोल साइड इम्पैक्ट टेस्ट'

 ये परीक्षण अलग-अलग तरह से गाड़ी की टक्कर होने के दौरान यात्रियों की सुरक्षा करने की वाहन की क्षमता का पूरी तरह से आकलन करते हैं.

Bharat NCAP द्वारा दी गई सुरक्षा रेटिंग को दो कैटेगरी में बांटा गया है.

बच्चों और बड़ो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Bharat NCAP सेफ्टी रेटिंग्स को 2 कैटेगरी में बांटा गया है. पहली है एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और दूसरी चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन.

एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के तहत 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त करने के लिए एक गाड़ी  को टेस्टिंग के दौरान कमसे कम 27 पॉइंट हासिल करने होंगे.

 इसी तरह चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार रेटिंग के लिए कमसे कम 41 पॉइंट की आवश्यकता होगी.