Jul 23, 2024, 02:08 PM IST

Budget 2024 में किसे क्या मिला, जानें 10 बड़ी घोषणाएं

Kuldeep Panwar

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश कर दिया है, जिसमें युवाओं को रोजगार और किसानों के विकास से लेकर मध्यम वर्ग को राहत तक पर फोकस किया गया है.

निर्मला सीतारमण के इस बजट में किसे क्या मिला है. ये जानने के लिए बजट की 10 अहम घोषणाएं हम आपको यहां बता रहे हैं.

1. विकसित भारत बनाने के लिए 9 प्राथमिकताएं तय की गई हैं. इसमें उत्पादकता बढ़ाना, कृषि क्षेत्र मजबूत बनाना और नेक्स्ट जनरेशन सुधार करना शामिल है.

2. नई टैक्स रिजीम के स्लैब्स में बदलाव किया गया है. साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है.

3. पहली नौकरी वाले सभी युवाओं को एक महीने का वेतन दिया जाएगा और EPFO खाते में 15,000 रुपये का सीधा ट्रांसफर किया जाएगा.

4. देश के 100 शहरों में इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे. साथ ही पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए 5 नई योजनाएं शुरू होंगी.

5. पूर्वी भारत के विकास के लिए प्लान पूर्वोदय के तहत बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के लिए नए एक्सप्रेसवे तैयार किए जाएंगे.

6. बिहार में 21,400 करोड़ रुपये से पीरपैंती में बिजली संयंत्र बनेगा. साथ ही नए एयरपोर्ट, दो एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होंगे.

7. अगले दो साल में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए बढ़ावा देंगे. इसके लिए 10,000 जैव-इनपुट केंद्र स्थापित किए जाएंगे. सब्जी उत्पादन के क्लस्टर तैयार किए जाएंगे.

8. उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर वित्तीय सहायता दी जाएगी. मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख होगी.

9. पीएम गरीब कल्याण योजना को आगे बढ़ा दिया गया है. अब 5 साल तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा, जिसका लाभ 80 करोड़ लोगों को मिलेगा.

10. कैंसर के इलाज की तीन दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट मिलेगी. मोबाइल और इलेक्ट्रिक कारों पर भी सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी.