May 3, 2023, 06:46 PM IST

आखिर कैसे दिवालिया होने की कगार पर पहुंची Wadia Group की कंपनी Go First

Krishna Bajpai

17 साल पहले शुरू हुई Go First कंपनी वाडिया ग्रुप का इतिहास 287 साल पुराना है लेकिन आज कंपनी की हालत पतली हो गई है. 

रोजाना 180 फ्लाइट्स से 30,000 यात्रियों को हवाई सफर कराने वाली ये एयरलाइन आज दिवालिया होने की कगार पर खड़ी है. 

वाडिया ग्रुप की गो फर्स्ट पहली ऐसी कंपनी है जो कि दिवालिया होने की कगार पर है.

गो फर्स्ट ने साल 2005 में एयरलाइन सेक्टर में एंट्री की थी. शुरुआत में महज दो विमान पट्टे लिए थे.

आज गो फर्स्ट के पास पास कुल 61 विमान हैं, जिनमें 56 A320 नियो और 5 विमान A320 CEO शामिल हैं. 

साल 2022 में कंपनी को पहली बार संकट का सामना करना पड़ा था. उसे अपना विमान ग्राउंडेड करना पड़ा था. तब से लगातार इसकी बाजार में हिस्सेदारी में कम होती जा रही है.