Nov 8, 2024, 12:48 PM IST

कहां से निकलती है चांदी, जानें क्यों होती है सोने से सस्ती

Anamika Mishra

क्या आपने कभी सोचा है की चांदी कहां से निकलती है और इसकी क्या प्रोसेस है.

साथ ही अपने ये भी देखा होगा की चांदी सोने से सस्ती होती है.

चांदी को भी सोने की तरह माइंस से ही निकाला जाता है, लेकिन इसका प्रोसेस थोड़ा अलग है.

सोने को सरफेड लोड माइंस के जरिए निकाला जाता है, जिसमें काफी खनन के बाद थोड़ा सोना निकलता है.

लेकिन चांदी का खनन खुले गड्डे और भूमिगत तरीकों से किया जाता है.

इसमें खनन कम और चांदी ज्यादा मात्रा में निकलती है.

चांदी का खनन करने का तरीका और इसकी क्वालिटी इसे सोने से सस्ता बनाती है.

इसका साफ मतलब ये है की जमीन में सोना कम और चांदी की मात्रा ज्यादा है. इस वजह से इसका रेट कम है.

इसके साथ ही सोने का महत्व ज्यादा है और इसे लग्जरी से जोड़ा जाता है, जिस वजह से इसकी डिमांड और प्रोडक्शन में काफी अंतर है.