मुकेश अंबानी ने केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर को दिया कितना दान?
Jaya Pandey
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने हाल ही में बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर की धार्मिक यात्रा की. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को कितना दान दिया था?
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों को 5 करोड़ रुपये दान किए हैं. मुकेश अंबानी मंदिर में साधारण सफ़ेद कुर्ता पायजामा और क्रीम जैकेट पहने नजर आए थे.
उन्होंने भारी सुरक्षा घेरे के बीच पूजा-अर्चना की थी और उन्होंने मंदिरों के सामने तस्वीरें भी खिंचवाईं. सुरम्य हिमालयी क्षेत्र में बसे बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम हिंदू समुदाय के लिए अत्यधिक धार्मिक महत्व रखते हैं क्योंकि वे पवित्र चार धाम यात्रा का हिस्सा हैं.
इससे पहले मुकेश अंबानी ने पिछले साल भी अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन किए थे. 2023 में उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ पवित्र मंदिरों का दौरा किया था.
साल 2022 में भी अंबानी परिवार आशीर्वाद लेने के लिए बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम पहुंचा था और कथित तौर पर मंदिरों की संयुक्त समिति को ₹ 5 करोड़ का दान दिया था.
अक्सर मंदिरों में जाने और धार्मिक स्थलों पर दान करने के लिए मशहूर अंबानी परिवार ने इससे पहले गणेश चतुर्थी के लिए मुंबई में लालबागचा राजा की मूर्ति को लगभग ₹ 15 करोड़ का 20 किलो सोने का मुकुट दान किया था.
2023 में मुकेश अंबानी ने केरल के गुरुवायुर मंदिर का दौरा किया और कथित तौर पर इसके 'अन्नदानम' कोष में ₹ 1.51 करोड़ का दान दिया. इससे पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर में भी ₹ 1.5 करोड़ का भारी दान दिया था.