Aug 23, 2024, 07:44 PM IST
मिट्टी या पत्थर कहां से निकाला जाता है सोना?
Rahish Khan
सोना (Gold) किसी भी देश की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है.
यह ऐसा कीमती धातु है, जिसका इस्तेमाल आभूषण, सजावटी सामान और अन्य चीजों में किया जाता है.
लेकिन क्या आपको बता है कि सोना कहां से आता है. मिट्टी या पत्थर कहां से इसे निकाला जाता है?
दरअसल, यह पत्थर की चट्टानों और बहते पानी से इकट्ठी हुई मिट्टी में पाया जाता है.
यह एक दानेदार चमकीले पत्थर की तरह होता है. इन टुकड़ों को पीसकर पिघलाया जाता है. फिर शुद्ध सोना निकाला जाता है.
मिट्टी से भी गोल्ड निकाला जाता है. जहां सोने के पानी की संभावना होती है, वहां माइनिंग शुरू की जाती है.
मिट्टी और पत्थरों के टुकड़ों से Gold निकालने के लिए इसे कई तरह के प्रोसेस से गुजरना होता है.
Next:
भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा ऐतिहासिक मुकाबला, लॉर्ड्स का मैदान बनेगा गवाह
Click To More..