गर्मियों का सीजन आ चुका है और आने वाली मई में गर्मी परेशानी बढ़ाने वाली है.
बढ़ती गर्मी की वजह से लोग घरों में एयर कंडीशनर (AC) लगवाते हैं.
एसी को चलाने पर काफी ज्यादा मात्रा में बिजली की खपत होती है. ऐसे में बिजली की खपत बढ़ने से जेब का खर्च भी बढ़ जाता है.
AC की वजह से बढ़ते बजली बिल को कंट्रोल में किया जा सकता है. आइए आपको 5 ऐसे टिप्स बताते हैं.
एसी में ड्राई मोड, स्लीप मोड, कूल मोड और ऑटो मोड दिए गए होते हैं. अगर आप इन मोड्स का इस्तेमाल ठीक ढंग से करते हैं तो बिजली की खपत कम होती है.
घर में AC चलाएं तब ध्यान रखें कि कमरे के हर दरवाज़े और खिड़की ठीक से बंद हों. इससे कमरा जल्दी ठंडा होगा और AC पर कम ज़ोर पड़ेगा.
एयर कंडीशनर में एक टाइमर होता है. ये टाइमर आपके एसी को खुद-ब-खुद बंद करने का समय सेट करने में मदद करता है. इससे जरूरत भर ही एयर कंडीशनर चलेगा और फिर बंद हो जाएगा.
एयर कंडीशनर की समय-समय पर सर्विसिंग करवाने से इसकी काम करने की क्षमता को बढ़ाती है.
रात में AC का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर रखने के बजाय 24-25 डिग्री पर रखें.