Sep 4, 2023, 12:26 PM IST

KBC में कभी नहीं मिलते पूरे पैसे, 7 करोड़ रुपये जीतने पर भी कट जाते हैं इतने रुपये

Manish Kumar

भारत में कई रिएलिटी शो हिट हुए तो कई बुरी तरह से पिट भी गए.

जहां कौन बनेगा करोड़पति शो 2 दशकों आज भी चला आ रहा है तो वहीं शाहरूख का शो 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं' कुछ खास नहीं चला.

कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा शो है जहां कंटेस्टेंट को 7 करोड़ रुपये तक जीतने का मौका मिलता है.

साल 2000 में इस शो की शुरूआत हुई थी. इस शो को बॉलीवुड के Big-B अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं.

क्या आपको पता है अगर आपने 7 करोड़ रुपये जीते तो आपके अकाउंट में काट-पीट कर कितने रुपये आएंगे, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

KBC में जीते हुए पैसों पर 30% का TDS कटता है. भले ही आपने 1 लाख जीते हो या फिर 1 करोड़ रुपये ही क्यों ना जीते हो.

7 करोड़ का 30% TDS 2.10 करोड़ रुपये होता है. इस अमाउंट को काटने के बाद काटने के बाद 4.90 करोड़ रुपये बचते हैं.

कंटेस्टेंट के पास बचे हुए 4.90 करोड़ रुपये पर उन्हें 10% सरचार्ज और 4% सेस भी देना पड़ता है.

सारी डिडक्शन के बाद कंटेस्टेंट  को केवल 4.21 करोड़ रुपये के करीब ही पैसा नसीब होता है.