Apr 6, 2024, 06:38 PM IST

कौन है भारत का सबसे कम उम्र का अरबपति

Anamika Mishra

फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में इस बार भारतीयों ने बाजी मार ली है.

इस बार दुनियाभर के सबसे अमीर लोगों की ल‍िस्‍ट में 200 भारतीयों ने अपनी जगह बनाई है. 

अरबपतियों की लिस्ट में दुनिया के टॉप 25 युवा अरबपति 33 साल या इससे भी कम उम्र के हैं.

इन युवा अरबपत‍ियों की कुल संपत्ति 110 अरब डॉलर है, जिनमें से अध‍िकतर युवा को संपत्ति विरासत में म‍िली है.

30 साल से कम उम्र के युवा भारतीय अरबपतियों में जहान मिस्त्री और फिरोज मिस्त्री सबसे आगे हैं.

जहान मिस्त्री और फिरोज मिस्त्री टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रहे सायरस म‍िस्‍त्री के बेटे हैं.

जहान मिस्त्री और फिरोज मिस्त्री 9.8 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं, और इन्हें विरासत में 4.9 अरब डॉलर की संपत्‍त‍ि म‍िली है.

जहान म‍िस्‍त्री की उम्र 25 साल है. टाटा संस में उन्हें 18.4% हिस्सेदारी मिली थी, जिससे करीब 150 बिलियन डॉलर का रेवेन्‍यू आता है.

वहीं फिरोज मिस्त्री 27 साल के हैं. टाटा संस में उन्हें भी 18.4% हिस्सेदारी मिली थी साथ ही शापूरजी पल्लोनजी समूह में उनकी 25% की हिस्सेदारी है.