May 4, 2024, 04:40 PM IST
नेपाल 100 के नोट पर छापेगा विवादित नक्शा, अपने बताएगा ये भारतीय इलाके
Anamika Mishra
शुक्रवार को नेपाल ने 100 रुपये के नए नोट छापने का ऐलेन किया है.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फैसला किया गया है.
इस नक्शे में तीन विवादित क्षेत्र होंगे, जिस पर भारत अपना अधिकार जमाता है.
100 रुपये के बैंक नोट में लिपुलेश, लिंपियाधुरा और कालापानी शामिल होंगे.
लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा भारत के उत्तराखंड सीमा से सटे हैं.
नोपाल की कैबिनेट ने 25 अप्रैल और 2 मई को हुई बैठक में 100 रुपये के नए नोट को फिर से डिजाइन करने
और करेंसी पर छपे पुराने नक्शे को बदलकर नया नक्शा बनाने की मंजूरी दी थी.
इससे पहले नेपाल ने 18 जून 2020 को अपने पॉलिटिकल मैप में इन तीनों इलाकों को शामिल कर लिया था.
बाद में भारत ने इस विवादित नक्शे को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी.
Next:
क्या होती है ड्रॉप इन पिच, जिस पर खेला जाएगा IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला
Click To More..