Mar 31, 2023, 08:02 PM IST

केवल इन किसानों को मिलेगी पीएम किसान योजना की14वीं किस्त

Manish Kumar

14वीं किस्त का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनकी ई-केवाईसी हो चुकी है

सरकार ने साफ तौर पर कह दिया था कि हरेक लाभार्थी को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है.

आप ई-केवाईसी के लिए अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जा सकते हैं.

जिनके घर के आसपास CSC सेंटर मौजूद नहीं है वे घर बैठे  pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर खुद ही E-KYC कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 14वीं किस्त के लिए E-KYC के अलावा भू-सत्यापन करवाना भी जरूरी है.

जो किसान E-Kyc और भू-सत्यापन करवा चुके हैं उन्हें समय पर पीएम किसान योजना की14वीं किस्त मिल जाएगी.

जिन किसानों ने अभी तक E-Kyc और भू-सत्यापन नहीं कराया है तो वे जल्द ही इसे करा लें वरना उन्हें किस्त नहीं मिल पाएगी.