ध्यान रहे 1 अप्रैल से बदल रहे ये 5 फाइनेंशियल नियम
Kuldeep Panwar
वित्त वर्ष 2023-24 अब खत्म हो गया है. आगामी 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2024-25 चालू हो जाएगा. इसके साथ ही कई नए नियम भी एक्टिव हो जाएंगे.
हम फाइनेंस से जुड़े उन 5 बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बेहद अहम हैं और लापरवाही पर नुकसानदेह साबित हो सकते हैं.
ओला के मनी वॉलेट का इस्तेमाल बहुत सारे लोग कर रहे हैं. अब कंपनी ने इसका एक बेहद खास नियम बदलने की जानकारी SMS से दी है.
ओला मनी वॉलेट 1 अप्रैल, 2024 से स्मॉल PPI में स्विच कर रहा है. इसके बाद आप एक महीने में अधिकतम 10,000 रुपये ही वॉलेट में डाल पाएंगे.
सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए एक एडेड सिक्योरिटी लेयर जोड़ी है, जो एक अप्रैल से लागू होगी.
NPS के CRA सिस्टम में लॉगिन करने के लिए पहले आपको नए नियम के हिसाब से 2-फैक्टर आधार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा.
SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव हुआ है. इसके तहत यदि आप किराये का भुगतान क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो उस ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे.
ICICI बैंक ने भी क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव कर दिया है. हालांकि यह बदलाव बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा.
ICICI बैंक एक कैलेंडर तिमाही में 35,000 रुपये की शॉपिंग करने वाले कार्ड को एक कॉम्पलिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का तोहफा देगा.
YES Bank क्रेडिट कार्ड ने भी एक तिमाही में 10,000 रुपये की शॉपिंग करने वाले यूजर को कॉम्पलिमेंटरी डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस देने की घोषणा की है.