Aug 23, 2023, 06:26 PM IST

30,000 रुपये की सैलरी में खरीदें घर और बचाएं करोड़ों रुपये, ये रहा फॉर्मूला

Manish Kumar

अगर आपकी सैलरी 30 हजार रुपये महीना है तो आप खुद का घर ले सकते हैं साथ ही करोड़ों रुपये भी बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है आपकी 30,000 रुपये की सैलरी में से 12% PF 3600 कटने के बाद 26,400 रुपये आपके अकाउंट में क्रेडिट होंगे.

दिल्ली-NCR में सेमी पॉश एरिया द्वारका, उत्तम नगर, जनकपुरी जैसी जगह पर 2BHK का फ्लैट आपको करीब 12-18 लाख के बीच में मिल जाएगा.

मान लीजिए अगर आप 15 लाख रुपये का फ्लैट खरीदते हैं तो आपको कमसे कम 3 लाख रुपये डाउनपेमेंट करनी पड़ेगी.

अगर आपको बैंक से 6.5% की दर से 12 लाख रुपये का लोन मिलता है तो आपकी मंथली EMI 10,453 रुपये की होगी.

अगर आपकी क्रेडिट होने वाली सैलरी में से 10,453 रुपये घटा दें तो आपको मंथली 15,947 रुपये की बचत होगी.

अगर 15,947 रुपये में से आप अपने महीने का खाने-पीने और पीजी के रहने का खर्चा 10 हजार रुपये भी निकाल दें तो भी आपको 5,947 रुपये की बचत होगी.

अब इन 5,977 में से आप अगर हर महीने 5 हजार भी Mutual Fund में लगाते हैं तो आपको 20 साल बाद करीब 1.16 करोड़ रुपये मिल जाएंगे.

इसके अलावा हर महीने आपको 977 रुपये यानी करीब 1000 रुपये की बचत भी होगी. उसका इस्तेमाल आप अपने इमरजेंसी फंड को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं.

इसके अलावा हर महीने आपके PF में 3600 रुपये जमा हो रहे हैं. यदि रिटायरमेंट तक भी आपकी तनख्वा 30 हजार रहती है तो PF से आपको 1.19 करोड़ रुपये भी मिलेंगे.

कुल मिलाकर आप घर लेने के अलावा करोड़पति भी बन जाएंगे.