May 20, 2023, 06:59 PM IST

क्या पीएफ से पैसा निकालने पर लगता है टैक्स?

Neha Dubey

PF रिटायरमेंट फंड है जिससे अगर आप बीच में पैसे निकालते हैं तो आपको टैक्स देना पड़ेगा.

अगर PF अकाउंट से 5 साल बाद पैसे निकाले जाते हैं तो उसपर कोई टैक्स नहीं लगता है.

अगर PAN CARD नहीं तो PF से पैसे निकालने पर 20% TDS कटेगा.

अगर आपका PF अकाउंट पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो 10% टैक्स कटेगा.

नौकरी चले जाने पर PF अकाउंट से पैसे निकालने पर टैक्स नहीं देना पड़ता है.