Dec 2, 2023, 02:35 AM IST

बेटी के बाप को 50 हजार रुपये देती है सरकार, जानें कैसे मिलेंगे

Kuldeep Panwar

हमारे समाज में बेटियों को बोझ माना जाता रहा है, लेकिन तमाम ऐसे उदाहरण हैं, जिनमें बेटियों ने नाम रोशन किया है. ऐसे में अब बेटियों के लिए सरकार तमाम योजनाएं बना रही है.

बेटियों को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए एक ऐसी ही योजना 'मुख्‍यमंत्री राजश्री योजना' है, जिसमें बेटी के मां-बाप को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

'मुख्‍यमंत्री राजश्री योजना' में बेटियों के लिए यह 50,000 रुपये की रकम उनके जन्म से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई में मदद करने के लिए दी जाती है.

यह योजना राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में रहने वाले नागरिकों के लिए चलाई है, जिसमें कुल 6 किस्तों में 50 हजार रुपये मिलते हैं.

बेटी के जन्म के समय 2500 रुपए, एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपए और राजकीय विद्यालय की पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपए दिए जाते हैं.

इसके बाद राजकीय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपए, कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रुपए और कक्षा 12 पास करने पर 25000 रुपए दिए जाते हैं.

यह योजना सिर्फ राजस्‍थान की उन बेटियों के लिए है, जिनका जन्म 1 जून, 2016 के बाद हुआ है. इस योजना की पात्र हैं. इसके लिए भामाशाह कार्ड या आधार कार्ड होना जरूरी है.

पहली दो किस्त सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाय) के साथ पंजीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में जन्म लेने वाली सभी बेटियों के मां-बाप को मिलेगी. 

इसके बाद की किस्तों का पैसा मां-बाप को तभी दिया जाएगा, जब वे अपनी बेटी को राज्‍य सरकार द्वारा संचालित सरकाी शिक्षण संस्‍थान में पढ़ाई के लिए एडमिशन देते हैं.

इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन होता है, जो सरकारी अस्पताल, JSY पंजीकृत चिकित्सा संस्थान, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर ऑफिस, जिला परिषद, ग्राम पंचायत में किया जा सकता है.