May 19, 2023, 09:13 PM IST

Notebandi 2.0: 2,000 रुपये के नोट को क्यों बंद किया गया?

DNA WEB DESK

RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला लिया है.

30 सितंबर 2023 तक 2,000 रुपये के नोटों को बैंक में वापस किया जा सकता है.

2,000 रुपये के नोट को बंद करने के पीछे की वजह ये नोट चार पांच साल तक अस्तित्व में रहने की सीमा पार कर चुके हैं.

चलन में इन नोटों की संख्या काफी कम हो गई है. 31 मार्च 2023 तक यह आंकड़ा 3.62 लाख करोड़ है और मौजूदा समय में कुल नोटों में दो हजार रुपये के नोटों की 10.8 ही बाजार में हिस्सेदारी रह गई है.

2,000 रुपये के नोटों की छपाई साल 2018 से बंद कर दी गई है.

मौजूदा समय में 2,000 रुपये के नोटों का लेन-देन में काफी कम इस्तेमाल हो रहा है.RBI की क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया गया है.