Apr 21, 2023, 08:00 PM IST

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के क्या हैं 5 फायदे

Neha Dubey

ITR आपको टैक्स रिफंड क्लेम करने में मदद करता है. 

ITR आय के प्रमाण के रूप में कार्य करता है. साथ ही आसानी से लोन भी प्राप्त करने में मदद करता है.

वीजा आवेदन के लिए ITR की आवश्यकता होती है. वित्तीय स्थिरता साबित करने में मदद करता है.

ITR घाटे को आगे ले जाने में मदद करता है. भविष्य की आय के खिलाफ सेट ऑफ किया जा सकता है.

आईटीआर आपकी टैक्स देनदारी को समझने में मदद करता है. आपके निवेश की बेहतर योजना बनाने में मदद करता है.