Oct 26, 2023, 09:51 AM IST

अचानक कैसे बढ़ने लगी बिटकॉइन की कीमत, समझें वजह

DNA WEB DESK

बीते कुछ दिनों में बिटकॉइन के दाम में तेजी से हो रही बढ़ोतरी से हर कोई हो गया है हैरान

लगातार घटते दाम के बीच अचानक दाम बढ़ने से बिटकॉइन रखने वाले काफी खुश हो गए हैं

अब एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 29 लाख रुपये के बराबर तक पहुंच गई है

सितंबर के शुरुआती हफ्तों में एक बिटकॉइन की कीमत 20 लाख रुपये तक गिर गई थी

मई 2022 के बाद पहली बार इतनी बढ़ी है कीमत, 5 दिन में 20 पर्सेंट बढ़ गए दाम

रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकरॉक स्पॉट अपना ETF लॉन्च करने जा रही है

सबसे बड़ी ETF प्रोवाइडर कंपनी को मंजूरी मिलते ही बिटकॉइन को मान्यता मिल जाएगी

मान्यता मिलने की संभावनाओं के चलते ही बिटकॉइन के दामों में इतनी तेजी देखी जा रही है

इसके अलावा, हमास और इजरायल के युद्ध को भी इसके पीछे की एक अहम माना जा रहा है