Jun 14, 2023, 06:54 PM IST
क्या मोबाइल में रेलवे टिकट की फोटो दिखाकर कर सकते हैं यात्रा, जानें नियम
Kuldeep Panwar
यदि आपको रेल से सफर करना है तो टिकट से जुड़े नियमों को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए.
ऑनलाइन रिजर्व कराए गए टिकट और काउंटर से खरीदे गए टिकट के लिए अलग-अलग नियम हैं.
ऑनलाइन रिजर्वेशन में आप ई-टिकट का मोबाइल फोटो या एसएमएस दिखाकर यात्रा कर सकते हैं.
काउंटर टिकट के लिए यह नियम लागू नहीं होता यानी उसके फोटो पर आप सफर नहीं कर सकते.
काउंटर टिकट खोने पर यह TTE पर है कि वह आपको पैसेंजर चार्ट में दर्ज व्यक्ति माने या नहीं.
यदि TTE आपको सफर करने की इजाजत देता है तो भी कुछ जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.
दरअसल काउंटर टिकट को ट्रेन जाने के आधा घंटे बाद तक कैंसिल कराकर पैसा वापस ले सकते हैं.
कैंसिल नियम का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए ही काउंटर टिकट के फोटो पर यात्रा नहीं करने देते हैं.
Online Ticket में कैंसिल करने वाली गड़बड़ी नहीं हो सकती, इसलिए प्रिंटआउट नहीं मांगा जाता है.
Online Ticket में TTE शक होने पर आपसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसा प्रूफ मांग सकता है.
Next:
Mukesh Ambani का खाना बनाने वाले की सैलरी जानते हैं आप
Click To More..