Jan 11, 2024, 06:12 PM IST

राम मंदिर में अंबानी परिवार ने दान किया है कितना सोना?

Kuldeep Panwar

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-विदेश के लोगों को न्योता दिया गया है.

वायरल हो रहे पोस्ट में दावा हो रहा है कि रामलला के लिए दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी ने सोने के 3 मुकुट दान किए हैं, जो 33 किलोग्राम सोने के बने हैं.

इस पोस्ट की लोगों के बीच जमकर चर्चा हो रही है. लोग अंबानी परिवार की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन क्या सच में मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने राम मंदिर के लिए इतना सोना दान किया है? चलिए सच जानते हैं.

राम मंदिर के लिए अंबानी परिवार के सोने के मुकुट दान करने वाली पोस्ट को लेकर newschecker नाम की वेबसाइट ने फैक्ट चेक किया है. इसमें वायरल दावे का सच सामने आया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को लेकर newschecker टीम ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी से फोन पर बात की है. यही संस्था राम मंदिर बनवा रही है.

ट्रस्ट के पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर हो रहे दावे को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि मुकेश अंबानी या उनके परिवार की तरफ से अभी तक ऐसा प्रस्ताव नहीं मिला है.

इस फैक्ट चेक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि राम मंदिर के लिए सोना दान करने वाले लोगों की सूची में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अब तक शामिल नहीं हैं.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने राम मंदिर के लिए अब तक 33 किलोग्राम का सोने का मुकुट देने जैसी कोई घोषणा नहीं की है. सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर गलत दावा किया जा रहा है.