Dec 16, 2023, 05:29 PM IST

250 रुपये की सेविंग से बनेंगे लखपति, फटाफट जान लें ये प्लान

DNA WEB DESK

भारत में बड़ी संख्या छोटी बचत करनेवाले निवेशकों की भी है जो हर महीने थोड़े बहुत पैसे बचत करना चाहते हैं. 

ऐसे छोटे बचत करनेवाले लोगों के लिए SIP बेहतरीन विकल्प है और अब उनके पास एसआईपी से बड़ी रकम जुटाने का शानदार मौका है. 

अब तक SIP की न्यूनतम राशि 500 रुपये थी जिसे घटाकर अब 250 तक किया जा सकता है. 

घरेलू महिलाओं और स्टूडेंट्स जैसी छोटी बचत करनेवाले लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.  

AMFI के मुताबिक, इस साल नवंबर में पहली बार SIP निवेश 17,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. 

SIP अब भारत के लोगों के बीच निवेश का सबसे लोकप्रिय माध्यम बनकर तेजी से उभर रहा है.

लॉन्ग टर्म में कुछ SIP दोगुने से भी ज्यादा का प्रॉफिट दे चुके हैं.  (नोट: निवेश का फैसला अपने विवेक पर करें.)