Jul 19, 2023, 07:27 PM IST

अपने सपनों का घर कैसे खरीदें? पढ़ें काम की टिप्स

DNA WEB DESK

क्या आप अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं? किराए गए घर पर रहते-रहते ऊब चुके हैं?

हम आपको घर खरीदने के कुछ आसान टिप्स बताते हैं.

अपने आमदनी को बढ़ाने की कोशिश करें. गैरजरूरी खर्चों में कटौती करें. अपने कर्जों को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें.

हर महीने का बजट तय करें. अपने खर्चों को लिस्ट करें. अपने खर्चों का हिसाब-किताब रखें.

अपने पैसों को कहीं न कहीं निवेश करें. ऐसा निवेश करें, जहां से ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले.

अगर आप होम लोन लेने की कोशिश कर रहे हैं तो पहले पैसे जुटाएं. कई महीने की एक्स्ट्रा EMI जमा करके रखें.

कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा डाउनपेमेंट कर दें. इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर सप्लाई और ब्रोकरेज के लिए भी पैसे जुटा लें. होम इंश्योरेंस भी लें.

इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर सप्लाई और ब्रोकरेज के लिए भी पैसे जुटा लें. होम इंश्योरेंस भी लें.

थर्ड पार्टी App पर जाकर उस बैंक चुनें जहां की ब्याज दरें कम से कम हों.