Aug 1, 2023, 06:46 PM IST
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत में सबसे ज्यादा मिठाई बनाई जाती है.
भारत में मिठाई का बिजनेस हजारों करोड़ों रुपये में हैं. इसके बावजूद सबसे ज्यादा मीठा खाने वाले टॉप 10 देशों में भारत का दूर-दूर तक नाम नहीं है.
FAOSTAT की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्वाटेमाला देश में सालाना प्रति व्यक्ति चीनी की खपत 50.3 किलोग्राम है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है क्यूबा. देश में हर साल प्रति व्यक्ति चीनी की खपत 49.94 किलोग्राम है.
बेल्जियम में एक व्यक्ति सालभर में औसतन 48.27 किलोग्राम तक चीनी का सेवन करता है.
पोलैंड में रहने वाले लोग सालाना खाने की अलग-अलग व्यंजनों में चीनी का इस्तेमाल करते हैं. यहां लोग हर साल 45.70 किलो तक चीनी का सेवन कर लेते हैं.
मलेशिया में औसतन व्यक्ति सालभर में 41.63 Kg तक मीठे का सेवन कर लेते हैं.
चिली में हर साल प्रति व्यक्ति चीनी की खपत 49.94 किलोग्राम है.
डेनमार्क में सालाना प्रति व्यक्ति चीनी की खपत करीब 49.94 किलोग्राम है.
नीदरलैंड में सालाना प्रति व्यक्ति चीनी की खपत करीब 39.66 किलोग्राम है.
हौन्डुरस में सालाना प्रति व्यक्ति चीनी की खपत करीब 39.58 किलोग्राम है.
ब्राजील में सालाना प्रति व्यक्ति चीनी की खपत करीब 39.23 किलोग्राम है.