Apr 2, 2024, 11:53 PM IST

गर्ल्‍स के लिए ये 5 स्कूटी हैं बेस्ट

Anamika Mishra

आजकल महिलाएं और लड़कियां यात्रा करने के लिए स्कूटी का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं.

अब महिलाओं को घूमने फिरने, जरूरी काम निपटाने या ऑफिस-कॉलेज जाने के लिए कोई साधन ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती है.

अपनी इसी खासियत के चलते स्कूटी की बिक्री बाजार में तेजी से बढ़ती जा रही है.

ऐसे में आज हम आपको गर्ल्‍स के लिए टॉप 5 स्कूटी के नाम बताते हैं.

टीवीएस जुपिटर में 124.8 सीसी का इंजन मिलता है, साथ ही  इसमें 55 kmpl तक का माइलेज भी मिलता है. इसकी कीमत 75,625 रुपये है.

हीरो डेस्टिनी 125 में 124.8 सीसी इंजन के साथ 47 से 50 kmpl तक का माइलेज मिलता है. इसकी कीमत 70,400 रुपये है.

महिंद्रा रोडियो आरजेड में 125 सीसी का जेड सीरीज वाले इंजन के साथ 59.38 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है. इसकी कीमत 47,048 रुपए से लेकर 49,030 रुपए है.

यामाहा रे जेड में 113 सीसी का 4 स्‍ट्रोक इंजन दिया मिलता है. इसमें माइलेज 62 kmpl है, इसकी कीमत 49,236 रुपए है.

एक्टिवा आई में 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 55 से 60 kmpl का माइलेज देती है. इसकी कीमत 55,758 रुपये है.