Aug 12, 2023, 03:57 PM IST

WhatsApp से आसानी से ऐसे बुक करें बस टिकट

Manish Kumar

WhatsApp से लोग आज ना सिर्फ पेमेंट कर रहे हैं बल्कि ग्रॉसरी तक ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं.

इसी बीच WhatsApp के जरिए आप बस टिकट कैसे बुक कर सकते हैं आइए जानते हैं.

आप अक्सर ट्रेवल करते रहते हैं तो redbus का चैटबॉक्स नंबर 8904250777 को अपने फोन में सेव कर लें.

इसके बाद अपने व्हाट्सएप पर जाएं और redbus के नंबर पर Hi लिखकर भेजें.

आप अगर फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो आपके सामने लैंग्वेज सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा. अपनी भाषा चुनें और आगे बढ़ें.

भाषा चुनने के बाद Book Bus Ticket के ऑप्शन को चुनें और फिर शहर की लोकेशन भेजें  या शहर का नाम टाइप करें.

इसके बाद Book Ticket पर क्लिक करें. इसके बाद आपको जहां जाना है उस शहर का नाम, डेट ऑफ जर्नी और जितनी सीट बुक करनी है उसकी जानकारी दें.

More Choice पर टैप करके आप Ac, Non Ac, सीटिंग और स्लीपर आदि चुन सकते हैं. 

इसके बाद आपको जो बस टाइमिंग दिखाई दें रहे हैं उसमें से अपनी जरूरत के हिसाब से बस चुनें, पैसेंजर की डिटेल भरें और पेमेंट करें.

पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद WhatsApp पर ही आपको टिकट मिल जाएगी.