Mar 18, 2024, 09:55 AM IST

गर्मी में AC चलाने से पहले खुद ही कर लें सर्विसिंग, ये हैं 5 तरीके

Anamika Mishra

गर्मियों को महीना शुरू हो चुका है. गर्मी से बचने के लिए आप अपने एयर कंडीशनर को साफ कराने की तैयारा में होंगे.

ऐसे में अगर आप कम बजट में घर पर ही एसी को साफ कर सकते हैं.

आज हम आपको घर पर एयर कंडीशनर को साफ करने का बेहद आसान तरीका बताते हैं.

अगर आप खुद से एसी साफ कर रहें हैं तो सबसे पहले बिजली की सप्लाई बंद करें, फिर एसी पैनल ओपन करें.

इसके बाद एक-एक करके एसी में लगे फिल्टर को निकालें.

आप किसी भी पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करके फिल्टर को साफ कर सकते हैं.

किसी भी साफ कपड़े से आप एसी पर लगी धूल को हटाएं.

फिल्टर को अच्छे से साफ कर लें. याद रखें फिल्टर सुखने के बाद ही इसे लगाएं. इससे आपकी एसी में करंट नहीं आएंगा.

फिल्टर लगाने के बाद पैनल को अच्छे से बंद कर दें. इसके बाद एसी ऑन करें और बस हो गई आपकी एसी साफ.