Feb 1, 2024, 01:25 PM IST

निर्मला सीतारमण ने इस बार कितने मिनट का दिया बजट भाषण

Rahish Khan

नई संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल में यह छठा बजट पेश किया.

इस बार उन्होंने 58 मिनट के बजट भाषण में देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रख दिया.

जो अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण माना जा रहा है. इससे पहले वित्त मंत्री के भाषणों की क्या अवधि थी आइये जानते हैं.

निर्मला सीतारमण ने 2023 में 87 मिनट का बजट भाषण पढ़ा था. जो इस साल की तुलना में 29 मिनट अधिक था.

वित्त मंत्री ने साल 2022 में 1 घंटा 30 मिनट की बजट स्पीच दी. जिसमें उन्होंने देश का पूरा लेखा-जोखा समझाया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण 2021 में दिया था. जिसकी अवधि 2 घंटे 40 मिनट रही थी.

इससे दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट 2020 पेश करने के 2 घंटे 17 मिनट के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.

उनसे पहले देश में सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड दिवंगत अरुण जेटली के नाम था.