Jul 21, 2023, 04:46 PM IST

Sahara Refund Portal: सहारा में जमा अपने पैसों को ऐसे निकालें

DNA WEB DESK

सरकार की तरफ से सहारा डिपॉजिटर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है.

केंद्र सरकार ने 18 जुलाई से सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटीज सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की है.

इस डिपॉजिट में सर्टिफिकेट/पासबुक, पैन कार्ड (क्लेम अमाउंट 50 हजार या इससे ज्यादा हो), मेंबरशिप नंबर सभी होना चाहिए. 

क्लेम फॉर्म भरते समय आधार लिंक बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी.

क्लेम अप्लाई के 45 दिनों के बाद आपका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

CRCS सहारा में 10 हजार रुपये तक के डिपॉजिट को ज्यादा महत्व दिया जाता है.

CRCS सहारा के चार सोसाइटीज ये हैं- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड- कोलकाता, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड- लखनऊ, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसायटी लिमिटेड- भोपाल और स्टार्स मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड- हैदराबाद हैं.

सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक -https://mocrefund.crcs.gov.in पर क्लिक करें.

50,000 या इससे ज्यादा अमाउंट का दावा करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है