Mar 28, 2024, 08:20 PM IST

भारत में सबसे पहले किसने और कितने रुपये में खरीदी थी कार?

Rahish Khan

कार केवल सवारी के लिए नहीं, बल्कि एक शान-ओ-शौकत की चीज भी मानी जाती है.

भले ही आजकल लगभग हर घर में कार हो, लेकिन एक समय था जब अमीर लोगों के पास भी कार नहीं हुआ करती थी.

भारत में पहली कार साल 1987 में इम्पोर्ट होकर आई थी. इसे फोस्टर नाम के अंग्रेज ने खरीदा था.

फोस्टर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंपनी के बॉस थे. जिन्होंने विदेश से इस कार को मंगवाया था.

हालांकि, उनके बाद सेम मॉडल की चार कारें मुंबई के कारोबारियों ने भी खरीदी थीं.

इस कार का नाम Dedion था, जो फ्रांस से मंगवाई गई थी.

डेडियोन कार के भारत आने से पहले कलकत्ता के एक अखबार में इसके लॉन्चिंग को लेकर विज्ञापन छपा था. 

इस इश्तहार के बाद पूरे भारत में जमींदार, राजा-रजवाड़े और उद्योगपति इस कार के देखने के लिए बेचैन हो गए थे.

उस दौरान इस कार को भारी भरकम रकम में खरीदा गया था. आज उस कार की कीमत की बात करें तो Audi Car आ जाए.