Apr 1, 2023, 05:43 AM IST

जानिए पिछले एक साल में कितनी महंगी हुई आपकी थाली

Kuldeep Panwar

मार्च 2022 में 103 रुपये में मिल रही अरहर दाल अब 115 रुपये प्रति किलो है.

31 रुपये प्रति किलोग्राम भाव वाला आटा गेहूं की उपज में कमी से 35 रुपये के भाव पर बिक रहा है.

चावल के भाव एक साल में 36 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 39 रुपये तक आ गए हैं.

दूध भी 12.5 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 57 रुपये पर बिक रहा है.

थोड़ी राहत भी मिली है, जैसे खाना पकाने का तेल, जो पिछले साल के मुकाबले 12.8 फीसदी सस्ता हुआ है.

प्याज की कीमतें भी पिछले साल के 28 रुपये प्रति किलो से घटकर इस बार 24 रुपये प्रति किलो हैं.

आलू की कीमत लगभग बराबर ही है. पिछले साल 20 रुपये प्रति किलो का आलू इस समय 19 रुपये पर है.