Jul 22, 2023, 09:02 PM IST

सरकारी जॉब छोड़ एलोवेरा की खेती शुरू करके करोड़पति बन गया ये शख्स

Manish Kumar

अक्सर लोगों के मन में ये मिथ होता है कि किसान गरीब होते हैं. खेती करने से मिलने वाला पैसा, दूसरी नौकरी या बिजनेस की अपेक्षा कम होता है.

मगर हम आपको बता दें ऐसा कुछ नहीं है आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करके खेती करें तो आप नौकरी से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं

ऐसी ही एक कहानी है राजस्थान एक सरकारी इंजीनियर की, जिसने खेती करने के लिए अपनी सरकारी नौकरी तक छोड़ दी.

गौर करने वाली बात है कि नौकरी छोड़ने के बाद शख्स ने एलोवेरा की खेती की जिससे वह करोड़पति बन गया.

ये कहानी है हरीश धनदेव की जो पहले सरकारी इंजीनियर के पद पर काम करते थे. नौकरी से नाखुश, इन्होंने खेती करने का मन बनाया.

राजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले हरीश ने 120 एकड़ जमीन पर एलोवेरा की खेती शुरू की

इस एलोवेरा की खेती से उन्हें सालाना 2-3 करोड़ रुपये तक की कमाई हो रही है.

हरीश धनदेव बार्बी डेनिस किस्म के एलोवेरा की खेती करते हैं. इस एलोवेरा की अमेरिका, ब्राजील और हांगकांग जैसे देशों में बहुत डिमांड है.

आपको बता दें कि एलोवेरा दवाइयों से लेकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बनाने में बहुत प्रयोग किया जाता है.