Jul 26, 2023, 02:07 PM IST

क्या आप जानते हैं भारत में कितना बड़ा है पतंगों का कारोबार

Manish Kumar

15 अगस्त पास आने वाली है. हर साल इस दिन करोड़ों रुपये की पतंग बेची जाती हैं. 

स्वतंत्रता दिवस हो या फिर मकर संक्रांति लोग दिल खोलकर खुले आसमान में पतंग उड़ाते हैं.

क्या आप जानते हैं कि हरी, लाल, नीली तमाम रंगों की हवा में लहराती हुई पतंगों का बिजनेस कितना बड़ा है.

अगर नहीं तो आज हम आपको भारत में पतंगों से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

दिल्ली, यूपी से लेकर गुजरात तक, भारत के कई राज्यों में पतंगे बनाई जाती हैं.

अकेले गुजरात की बात करें तो राज्य के 1.30 लाख लोग पतंग बनाने के रोजगार से जुड़े हुए हैं.

भारत में पतंगों का कारोबार हजारों करोड़ का है. जिसमें से 40 फीदसी कारोबार पर अकेले गुजरात का कब्जा है. 

गुजरात में पतंग बनाने का बिजनेस बाकी राज्यों के मुकाबले काफी बड़ा है. 

गुजरात में पतंग बनाने की इंडस्ट्री 625 करोड़ रुपये की है. यहां 2 रुपये से लेकर 100 रुपये तक वाली पतंगे भी बनाई जाती हैं.