Sep 6, 2023, 09:59 PM IST

कैसे शुरू हुआ था देश को चटोरा बनाने वाला Haldiram

Neha Dubey

हल्दीराम की शुरुआत 1937 में बीकानेर, राजस्थान में हुई थी.

गंगाविशन अग्रवाल ने एक छोटे से नाश्ते की दुकान खोली, जो भुजिया और अन्य स्नैक्स बेचती थी.

गंगाविशन जीअग्रवाल के बेटे प्रभु शंकर अग्रवाल ने 1945 में दुकान की जिम्मेदारी संभाली.

बाद में प्रभु शंकर अग्रवाल ने 1950 में अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर "हल्दीराम भुजियावाला" नाम से कंपनी बनाई.

हल्दीराम के उत्पादों को दुनिया भर में निर्यात किया जाता है.

हल्दीराम अपने प्रोडक्ट्स के क्वालिटी का खास ख्याल रखता है.

हल्दीराम आज भारत की सबसे बड़ी खाद्य कंपनियों में से एक है. 

कंपनी की 100 से अधिक शाखाएं हैं और यह दुनिया भर में 80 से अधिक देशों में अपने उत्पादों को बेचती है.