Nov 24, 2023, 09:13 PM IST

इस AI मॉडल की कमाई के आगे बड़ी-बड़ी कंपनियों के CEO भी फेल

Rahish Khan

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जहां लोगों के लिए नई संभावना लेकर आया है, वहीं बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी जाने का डर भी सता रहा है.

स्पेन में एक शख्स ने ऐसी AI मॉडल बनाई है जो घूमती-फिरती है, फोटो खिंचाती है और कमाई जानकर तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के CEO दुखी हो जाएं.

इस एआई मॉडल का नाम है Aitana. इसे स्पेन के रुबेन क्रूज ने बनाया है. Aitana के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 21 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

एटाना को बड़े-बडे सेलिब्रिटीज फॉलो करते हैं. वह किसी खूबसूरत से कम नहीं है. फिटनेस मॉडल जिसके पिंक बाल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एटाना हर महीने 10,000 यूरो यानि 10 लाख रुपये से भी अधिक है. वह हर महीने करीब 90 हजार रुपये चार्ज करती है.

एटाना एक स्पोर्ट्स सप्लीमेंट कंपनी का चेहरा बनी. वो कई और वेबसाइट्स पर फोटो अपलोड कर भी पैसे कमाती है. 

एटाना एक स्पोर्ट्स सप्लीमेंट कंपनी का चेहरा बनी. वो कई और वेबसाइट्स पर फोटो अपलोड कर भी पैसे कमाती है.