May 24, 2023, 02:39 PM IST

कैसे अप्लाई करें पासपोर्ट कि घर बैठे ही हो जाए पूरा काम

Neha Dubey

सबसे पहले पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल passportindia.gov.in पर जाएं.

अब होमपेज पर New User Registration पर क्लिक करें.

अब नए पेज पर सभी मांगी गयी जानकारी और सुरक्षा कोड को भरकर Register के ऑप्शन पर क्लिक करे दें.

अब आपको अपनी लॉगिन आईडी दर्ज करनी होगी. इसके बाद Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport लिंक पर क्लिक दें.

नए विंडो पर आपको सभी मांगी गयी जानकारी भरकर Pay and Schedule पर क्लिक करना होगा.

अब अपनी सुविधानुसार पासपोर्ट ऑफिस जाने की तारीख सेलेक्ट करे. 

साथ ही आपको आपको ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भी जमा करना होगा.

अब नए पेज पर Print Application Receipt पर क्लिक करके अपनी अपनी एप्लीकेशन की रसीद को डाउनलोड कर लें.